Fake love quotes in Hindi

दोस्तों हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई ऐसा शख्स जरूर होता हैं जिससे वो बहुत प्यार करता हैं, और उसके साथ जीना मरना चाहता हैं। लेकिन अक्सर वही लोग हमें नजरअंदाज कर देते हैं और हमारी जगह किसी और को महत्व देने लग जाते हैं। इसीलिए हमनें इस Post में उन बेवफा लोगों को उनकी औकात दिखाने वाले फेक लव कोट्स का कलेक्शन किया हैं, वो भी हमारी मातृ भाषा हिंदी में। ऐसे Fake love quotes यकीनन आपको दूसरी किसी भी वेबसाइट पर नही मिलने वाले हैं। क्योंकि ये Fake love quotes बहुत ही Unique हैं। तो मैं ये उम्मीद करता हूँ कि आपको ये कोट्स अच्छे लगेंगे।

Fake love quotes in Hindi

काश आप हमारे होते
सांस ही थम जाती
अगर ये लफ्ज तुम्हारे होते

बेवफाओं की महफ़िल लगेगी
आज ज़रा वक़्त पर आना
मेहमान-ऐ-ख़ास हो तुम

अकेले कैसे रहा जाता है
कुछ लोग यही सिखाने
हमारी ज़िन्दगी में आते हैं

अब हम सिर्फ दोस्त है
कुछ इस तरह भी हुआ करती है
अधूरी मोहब्बत की कहानियाँ !!

ऐ दिल सो जा
अब तेरी शायरी पढ़ने वाली,
किसी और शायर की गजल बन गयी है !!

माना कि बुरा हु
पर इतना बुरा भी नही
की कोई हमसे बात ही ना करें

मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे
या मुझ जैसे हज़ार थे !!

छोड़ कर जिन बेवफाओ को जाना होता है,
नाराज़गी तो बस
उनका एक बहाना होता है

खूबसूरती से धोका न खाइये जनाब,
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
मांगती तो खून ही है..!

इस दौर के लोगो में वफा ढूँढ रहे हो
बड़े नादान हो साहिब,
जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो

Love is Fake quotes in Hindi

इश्क लफ्ज़ ही अधूरा सा है,
बेवफा पूरा सा है !!

हसीन जिस कि, जितनी अदा है
वो उतना ही, बेवफा हैं !!

सच्ची मोहब्बत बस होती है
कभी मिला नहीं करती

तुम नहीं मिले तो क्या हुआ
सबक़ तो मिल गया…

हसीन जिस कि, जितनी अदा है
वो उतना ही, बेवफा है।

ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
जहाँ कल मैं था आज कोई और हैं!

तू भी आईने की तरह बेवफा निकला
जो सामने आया, उसी का हो गया।

Quotes on fake love in Hindi

अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती
लोग मरने की आरज़ू ना करते
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती!

वक़्त ने हमें भुला दिया है,
कहीं मुकद्दर भी ना भुला दे।।
प्यार हम इसलिए नहीं करते कहीं
फिर से हमें कोई ना रुला दे।।

पतझड़ में पत्ते गिरते हैं
पर उठाता कोई नहीं।
प्यार तो सब करते हैं
पर निभाता कोई नहीं।।

गम मिला तो सह ना सके,
खुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके,
मेरी जिंदगी ही क्या ?
जिसे चाहा उसे पा ना सके

हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया
गम तो बस किस बात का हैं,
तूने बेवफा बनके सिला दिया

दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना

तुझे प्यार करना नहीं आता
मुझे प्यार के सिवा कुछ नहीं आता,
दो तरीके हैं दुनिया में जीने के,
एक तुझे नहीं आता एक मुझे नहीं आता।

Fake love status in Hindi

वफादार और तुम ?
ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम ?
इल्जाम भी अच्छा है !!

शिकायत है उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नही आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता

समेट कर ले जाओ
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर
इनकी ज़रूरत पड़ेगी।

वो अक्सर देती है मुझे
मिसाल परिंदों की
साफ़-साफ़ नहीं कहती
की मेरा शहर छोड़ दो..!!

गुरुर-ए-हुस्न की मदहोशी में,
उनको ये भी नहीं खबर
कौन चाहेगा सिवा मेरे,
उनको उम्र ढल जाने के बाद

काश कैद कर ले वो पागल
मुझे अपनी डायरी में…
जिसका नाम छिपा होता है
मेरी हर शायरी में

तू ही बता कैसे छोड़ दूँ
मैं तुझसे महोब्बत करना?
तू मेरे नसीब में ना सही…
लेकिन मेरे दिल में तो है !

आँखों में दोस्तो जो पानी है
हुस्न वालों की ये मेहरबानी है।
आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं
क्या आपकी भी यही कहानी है।।

इरादा कत्ल का था तो
मेरा सर कलम कर देते,
क्यू इश्क मे डाल कर तुने
हर साँस पर मौत लिख दी.

तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद
हम सिर्फ तारो में नजर आएंगे।
तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना
हम हर पल टूट जायेंगे।

Fake love status for whatsapp in Hindi

बेवफाई तो सभी कर लेते है
तू तो समझदार था
कुछ तो नया करता

कभी कभी हम किसी के लिए
इतने भी ज़रूरी नहीं हो जाते है
जितना हम सोचते है…!!

नींदें भी छीन रखी है, तेरी यादों ने,
गिला तेरी दुरी से करें या
अपनी यादो से..

बहुत बारीकी से ढूंढते हैं
अब वो मुझ में कमिया
जिन्हें कभी मैं मुकम्मल लगा करती थी ।।

सुना लोग प्यार में जान भी दे देते हैं,
जो मुझे वक़्त नहीं दे सकते
वो जान क्या देंगे।।

काश तुम जोर से गले लगा कर कहो
डरती क्यों हो Pagal…
मैं तुम्हारा ही हूँ।

दोस्तों, आपको ये Fake love quotes कैसे लगे हमे Comment में लिखकर जरूर बताना। अगर आपके पास भी कोई यूनिक फेक लव कोट्स हैं तो वो भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम उसे भी अपने संग्रह में जरूर शामिल करेंगे। अगर ये Fake love status आपको अच्छे लगे तो इस पोस्ट में अपने दोस्तों से साथ जरूर करना।धन्यवाद!

Leave a Comment